मप्र : नगरीय निकाय चुनाव में 3 शहरों में एआईएमआईएम के 4 प्रत्याशी पार्षद चुनाव जीते
भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पहली बार नगरीय निकाय चुनाव (urban body elections) लड़ने वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (AIMIM) को रविवार को घोषित परिणाम में पार्षदों की चार सीटों पर जीत मिली है. मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, एआईएमआईएम के चार प्रत्याशियों ने खंडवा (Khandva) नगर निगम, बुरहानपुर (Burhanpur) नगर निगम और जबलपुर (Jabalpur) नगर निगम चुनाव में पार्षद के पद पर जीत दर्ज कर ली है. इन चार में से जबलपुर में पार्टी के दो प्रत्याशियों ने और बुरहानपुर व खंडवा में एक-एक ने जीत दर्ज की है.
गौरतलब है कि एआईएमआईएम ने पहली बार बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव लड़ा है. एआईएमआईएम की शकीरा बिलाल ने खंडवा नगर निगम के लिए वार्ड-14 से पार्षद का चुनाव जीता है. शकीरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी नूरजहां बेगम को 285 वोटों ...