देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.99 अरब डॉलर घटकर 593.90 अरब डॉलर पर
नई दिल्ली (New Delhi)। विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign exchange reserves) में एक बार फिर गिरावट (Declined) आई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Country foreign exchange reserves) आठ सितंबर को समाप्त हफ्ते में 4.99 अरब डॉलर (Decreased by $ 4.99 billion) घटकर 593.90 अरब डॉलर ($ 593.90 billion) रह गया है। पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 4.039 अरब डॉलर बढ़कर 598.89 अरब डॉलर रहा था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने यह जानकारी दी है।
आरबीआई ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि आठ सितंबर को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.99 अरब डॉलर घटकर 593.90 अरब डॉलर रहा है। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 4.039 अरब डॉलर बढ़कर 598.89 अरब डॉलर रहा था। इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का अहम घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां भी 4.26 अरब डॉलर घटकर 526.43 अरब डॉलर रह गईं।
आंकड़ों के मुताबिक स्व...