Tuesday, November 26"खबर जो असर करे"

Tag: 4.92 percent stake

एसजेवीएन में 4.92 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार: दीपम सचिव

एसजेवीएन में 4.92 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार: दीपम सचिव

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। केंद्र सरकार एसजेवीएन लिमिटेड में अपनी 4.92 फीसदी हिस्सेदारी, बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिए 69 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेचेगी। इसके लिए दो दिवसीस शेयर बिक्री गुरुवार, 21 सितंबर से शुरू होगी। निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने बुधवार को सोशल नेटवर्किंग साइट "एक्स" पर दी जानकारी में बताया कि एसजेवीएन में बिक्री पेशकश गैर-खुदरा निवेशकों के लिए गुरुवार को खुलेगी। वहीं, खुदरा निवेशक शुक्रवार को बोली लगा सकते हैं। दीपम सचिव के मुताबिक सरकार अतिरिक्त बोली आने पर 2.46 फीसदी हिस्सेदारी और बेचने (ग्रीन शू विकल्प) के विकल्प सहित 4.92 फीसदी इक्विटी का विनिवेश करेगी। उल्लेखनीय है कि एसजेवीएन लिमिटेड विद्युत मंत्रालय के नियंत्रण वाली एक शेड्यूल-'ए' मिनी रत्न श्रेणी-। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है। केंद्र सरकार को 69 रुपये प्रति शेयर के ...