अबतक 4.52 करोड़ से ज्यादा आईटीआर हुआ फाइल, आज डेडलाइन
-आईटी ने कहा, 29 जुलाई को 43 लाख से ज्यादा करदाताओं ने रिटर्न फाइल किया
नई दिल्ली। आयकर रिटर्न (आईटीआर) फाइल (Income Tax Return (ITR) File) करने का अंतिम दिन आज है, 29 जुलाई तक 4.52 करोड़ से अधिक करदाताओं (Over 4.52 crore taxpayers) ने आईटीआर दाखिल किया है। हालांकि, सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि पिछले दो वर्ष की तरह इस बार रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन नहीं बढ़ने वाली है। इस बीच आयकर विभाग करदाताओं से ट्वीट कर तय समय-सीमा तक रिटर्न दाखिल करने की अपील करदाताओं से लगातार कर रहा है।
आयकर विभाग ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि आकलन वर्ष 2022-23 और वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर 4.52 करोड़ से ज्यादा रिटर्न प्राप्त हुए हैं। आकलन वर्ष 2022-23 के लिए 29 जुलाई तक 4.52 करोड़ से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल हुए हैं। इसमें सिर्फ 29 जुलाई को 43 लाख से ज्यादा करदाताओं ने अपना र...