Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: 38.13 billion dollars

देश का निर्यात मई में 9 फीसदी बढ़कर 38.13 अरब डॉलर पर

देश का निर्यात मई में 9 फीसदी बढ़कर 38.13 अरब डॉलर पर

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली (New Delhi)। आर्थिक र्मोचे पर अच्छी खबर है। देश (Country) का वस्तु निर्यात (Commodity export.) मई में नौ फीसदी (Nine percent increase) बढ़कर 38.13 अरब डॉलर ($38.13 billion) हो गया है, जो एक साल पहले की समान अवधि में 34.95 अरब डॉलर रहा था। इससे पिछले महीने अप्रैल, 2024 में निर्यात एक फीसदी बढ़कर 35 अरब अमेरिकी डॉलर रहा था। वाणिज्य एवं उदयोग मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि वस्तु निर्यात मई में नौ फीसदी बढ़कर 38.13 अरब डॉलर हो गया है, जो एक साल पहले समान अवधि में 34.95 अरब डॉलर रहा था। आयात 7.7 फीसदी बढ़कर 61.91 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जो मई 2023 में 57.48 अरब अमेरिकी डॉलर रहा था। इस दौरान व्यापार घाटा (आयात और निर्यात के बीच का अंतर) 23.78 अरब अमेरिकी डॉलर रहा। आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल-मई के दौरान निर्यात 5.1 फीसदी बढ़कर 73.12 अ...