Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

Tag: 360 years ago

360 साल पहले डूबा था जहाज, अब समंदर में मिला ‘बड़ा खजाना’

विदेश
नई दिल्‍ली । तारीख थी 4 जनवरी 1656. स्‍पेन (Spain) का समुद्री जहाज (sea ship) क्‍यूबा से सेविल जा रहा था. यह जहाज बहामास (Bahamas) में मौजूद 'लिटिल बहामा बैंक' के पास चट्टान से टकराया और 30 मिनट के अंदर डूब गया. समुद्री जहाज के अंदर बड़ी मात्रा में खजाना (Treasure) मौजूद था. अब समुद्र में इस खजाने के एक हिस्‍से की खोज कर ली गई है. खजाने को ढूंढने वाले लोगों का दावा है कि अभी और भी चीजें समुद्र के अंदर हो सकती हैं. बता दें कि करीब 360 साल गुजर जाने की वजह से भी जहाज को खोजना काफी चैलेंजिंग हो गया था. समझा जाता है कि समुद्र में जहाज के डूबने के बाद इसके अंश कई किलोमीटर तक फैल गए थे. इस जहाज का वजन 891 टन था. जहाज पर 650 यात्री सवार थे, इनमें केवल 45 ही जिंदा बच सके थे. 'न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस जहाज के अंदर खजाने के 35 लाख पीस थे. इनमें से केवल 8 पीस ही 1656 से 1990 की...