मप्र को मिले आठ हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव, 35 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
-ग्वालियर आरआईसी में मुख्यमंत्री ने किया 1586 करोड़ की 47 इकाइयों का शुभारंभ
ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों के विकास (development of industries) के लिए अनुकूल नीतियों और वातावरण के साथ प्रशासनिक स्तर पर भी स्वागत व अभिनंदन का भाव रहेगा। प्रदेश में सकारात्मक सोच के साथ औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं। ग्वालियर रीजनल इन्वेस्टर कॉन्क्लेव (Gwalior Regional Investor Conclave) में प्रदेश को आठ हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इससे 35 हजार से अधिक रोजगार के नवीन अवसर प्राप्त होंगे। ग्वालियर में अडानी समूह तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को ग्वालियर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (आरआईसी) को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर 1...