Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: $35.45 billion

देश का निर्यात सितंबर में 4.82 फीसदी बढ़कर 35.45 अरब डॉलर पर

देश का निर्यात सितंबर में 4.82 फीसदी बढ़कर 35.45 अरब डॉलर पर

देश, बिज़नेस
- सितंबर में देश का व्यापार घाटा बढ़कर 25.71 अरब डॉलर पर पहुंचा -आयात सालाना आधार पर 8.66 फीसदी बढ़कर 61.61 अरब डॉलर पर नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (economy front) पर अच्छी खबर है। देश का निर्यात (country's exports) सितंबर में 4.82 फीसदी बढ़कर 35.45 अरब डॉलर (4.82 percent increased $35.45 billion) पर पहुंच गया। हालांकि, इस दौरान व्यापार घाटा (trade deficit increased) भी बढ़कर 25.71 अरब डॉलर ($ 25.71 billion) हो गया। वाणिज्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। वाणिज्य मंत्रालय ने जारी आंकड़ों में बताया कि सितंबर में देश का निर्यात 4.82 फीसदी बढ़कर 35.45 अरब डॉलर पर पहुंच गया। आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में देश का आयात सालाना आधार पर 8.66 फीसदी बढ़कर 61.61 अरब डॉलर हो गया है। इस दौरान व्यापार घाटा बढ़कर 25.71 अरब डॉलर हो गया, जबकि सितंबर, 2021 में व्यापार घाटा 22.47 ...