Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: 34.50 crores

वन मेलाः क्रेता-विक्रेता सम्मेलन में 34.50 करोड के व्यापार का हुआ अनुबंध

वन मेलाः क्रेता-विक्रेता सम्मेलन में 34.50 करोड के व्यापार का हुआ अनुबंध

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल। यहां लाल परेड मैदान पर चल रहे अंतरराष्ट्रीय वन मेले (International Forest Fair) के 5वें दिन शनिवार को दोपहर में क्रेता-विक्रेता सम्मेलन (buyer-seller meet) में मध्यप्रदेश लघु वनोपज संघ (Madhya Pradesh Minor Forest Produce Association) और छत्तीसगढ़ लघु वनोपज संघ के मध्य 6 करोड़ रुपये का व्यवसायिक अनुबंध (6 crore commercial contract) हुआ। छतीसगढ़ वनोपज संघ के विशेष प्रबंध संचालक एसएस बजाज और विन्ध हर्बल्स की ओर से एमपीएमएफपी के सीईओ डॉ. दिलीप कुमार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। सम्मेलन में बस्तर फूड छतीसगढ़ से महुआ एक्सपोर्ट के लिये एमओयू हुआ। इस अनुबंध के बाद मध्यप्रदेश का फूड ग्रेड 200 मीट्रिक टन महुआ के क्षेत्र में नई क्रांति आने की उम्मीद जगेगी। इसके साथ 28 करोड़ 50 लाख रुपये के एमएफपीपीएआरसी और विभिन्न संस्थाओं के बीच व्यापारिक अनुबंध भी किए गए। इससे आने वाले समय में जड़ी-बूटियों के क्षे...