एशियन युवा-जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2024 में भारतीय टीम ने जीते 33 पदक
नई दिल्ली। भारतीय दल ने बुधवार को दोहा, कतर में एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2024 में अपने अभियान का समापन किया, जिसमें कुल 33 पदक हासिल किए। चैंपियनशिप में 40 श्रेणियों में प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें से प्रत्येक में जूनियर और युवा स्तर पर 20 प्रतियोगिताएं थीं। स्नैच, क्लीन एंड जर्क और कुल मिलाकर प्रत्येक भारोत्तोलन श्रेणी में पदक अलग-अलग प्रदान किए गए।
भारत के युवा भारोत्तोलकों (13 से 17 वर्ष की आयु) ने नेतृत्व करते हुए सभी सात स्वर्ण सहित 21 पदक जीते। जूनियर भारोत्तोलकों (15 से 20 वर्ष की आयु) ने तालिका में 12 पदकों का योगदान दिया। उत्तर प्रदेश की 16 वर्षीय ज्योशना सबर ने पहले दिन सुर्खियां बटोरीं। महिलाओं के युवा 40 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए, ज्योशना ने कुल 135 किग्रा (60 किग्रा स्नैच + 75 किग्रा क्लीन एंड जर्क) उठाकर तीन स्वर्ण पदक जीते, जिससे कुल मिलाकर एक ...