Monday, November 25"खबर जो असर करे"

Tag: $33.98 billion

देश का निर्यात जुलाई में 1.2 फीसदी घटकर 33.98 अरब डॉलर पर

देश का निर्यात जुलाई में 1.2 फीसदी घटकर 33.98 अरब डॉलर पर

देश, बिज़नेस
नई दिल्‍ली। आर्थिक र्मोचे (Economic front) पर झटका (shock) लगने वाली खबर है। निर्यात में गिरावट (Export decline) दर्ज हुई है। देश के वस्‍तुओं का निर्यात (Country export of goods.) जुलाई महीने में सलाना आधार पर 1.2 फीसदी घटकर (1.2 percent decline) 33.98 अरब डॉलर ($33.98 billion) रहा है। पिछले साल के इसी महीने में यह 34.39 अरब डॉलर रहा था। वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को जारी आंकड़ों में बताया कि देश के वस्‍तुओं का निर्यात जुलाई महीने में 1.2 फीसदी घटकर 33.98 अरब डॉलर रहा है। वहीं, आयात जुलाई में करीब 7.45 फीसदी बढ़कर 57.48 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 53.49 अरब डॉलर रहा था। आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान देश का व्यापार घाटा (कुल निर्यात और कुल आयात का अंतर) 23.5 अरब डॉलर रहा है। मंत्रालय के मुताबिक जुलाई 2024 में देश का कुल निर्यात (वस्तुओं और सेवाओं संयुक्त) 62....