Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: $32.91 billion

देश का निर्यात जनवरी में 6.58 फीसदी घटकर 32.91 अरब डॉलर रहा

देश का निर्यात जनवरी में 6.58 फीसदी घटकर 32.91 अरब डॉलर रहा

देश, बिज़नेस
- व्यापार घाटा कम होकर 12 माह के निचले स्तर 17.75 अरब डॉलर पर नई दिल्ली (New Delhi)। वैश्विक बाजार की अनिश्चितताओं (uncertainties of the global market) के बीच जनवरी महीने (january month) में वस्तुओं के आयात और निर्यात (decrease in import and export of goods) में कमी आई है। इसके साथ ही व्यापार घाटा पहले की तुलना में कम हुआ है। देश के वाणिज्य वस्तुओं का निर्यात जनवरी महीने में 6.58 फीसदी घटकर 32.91 अरब डॉलर पर आ गया है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 35.23 अरब डॉलर पर रहा था। जनवरी में व्यापार घाटा कम होकर 17.75 अरब डॉलर पर आ गया, जो पिछले 12 महीने का सबसे निचला स्तर है। वाणिज्य मंत्रालय ने बुधवार को जारी आंकड़ों में बताया कि जनवरी महीने में निर्यात 6.58 फीसदी घटकर 32.91 अरब डॉलर रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 35.23 अरब डॉलर पर रहा था। आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में आयात भी 3.63 ...