Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: $32.25 billion

देश का निर्यात जुलाई में 16 फीसदी घटकर 32.25 अरब डॉलर पर पहुंचा

देश का निर्यात जुलाई में 16 फीसदी घटकर 32.25 अरब डॉलर पर पहुंचा

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली (New Delhi)। वैश्विक स्तर पर मांग में नरमी (Slowdown global demand) तथा पेट्रोलियम, रत्न एवं आभूषण तथा अन्य क्षेत्रों के कमजोर प्रदर्शन से निर्यात में गिरावट (decline in exports) आई है। देश का निर्यात (country's exports) जुलाई में 15.88 फीसदी (Decreased by 15.88 percent) घटकर 32.25 अरब डॉलर ($ 32.25 billion) रहा। एक साल पहले इसी अवधि में निर्यात 38.34 अरब डॉलर रहा था। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि देश का निर्यात जुलाई में 15.88 फीसदी घटकर 32.25 अरब डॉलर रहा। इस दौरान आयात भी 17 फीसदी घटकर 52.92 अरब डॉलर रहा है, जो पिछले वर्ष के जुलाई महीने में 63.77 अरब डॉलर था। आयात में कमी आने से व्यापार घाटा कम होकर 20.67 अरब डॉलर रह गया, जो एक साल पहले इसी महीने में 25.43 अरब डॉलर था। आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले चार महीनों अप्रैल-...