Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: 302.02 lakh tonnes

देश में 31 मार्च तक 302.02 लाख टन चीनी का हुआ उत्पादन

देश में 31 मार्च तक 302.02 लाख टन चीनी का हुआ उत्पादन

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली (New Delhi)। चीनी के उत्पादन (sugar production) के र्मोचे पर अच्छी खबर है। देश में चालू चीनी विपणन वर्ष 2023-24 (Current financial year 2024-25) में 31 मार्च, 2024 तक चीनी का उत्पादन (sugar production) 302.02 लाख टन (302.02 lakh tonnes) पर पहुंच गया है। पिछले चीनी विपणन वर्ष में इसी तारीख को 300.77 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। चीनी मिलों के संगठन इंडियन शुगर मिल एसोसिएशन (इस्मा) ने यह जानकारी दी है। इस्मा ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि चीनी विपणन वर्ष 2023-24 में 31 मार्चतक चीनी का उत्पादन 302.02 लाख टन रहा है। इससे पिछले चीनी विपणन वर्ष की इसी तारीख को 300.77 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। इस तरह अबतक चीनी का 1.25 लाख टन ज्यदा उत्पादन हुआ है। उद्योग निकाय ने सरकार से चालू चीनी सीजन में 10 लाख टन चीनी के निर्यात की अनुमति देने का अनुरोध किया है। उद्योग निकाय इस्मा ...