Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: 3.97 lakh crores drowned

फेड चेयरमैन के बयान से लुढ़के दुनिया के शेयर बाजार, घरेलू निवेशकों के 3.97 लाख करोड़ डूबे

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। अमेरिकी केंद्रीय बैंक (US central bank) फेड रिजर्व के चेयरमैन (Fed Reserve Chairman) जीरोम पॉवेल (Jerome Powell) के एक बयान से आज दुनियाभर में शेयर बाजार (Worldwide stock market collapsed) धराशायी हो गए। दरअसल पॉवेल ने कहा था कि महंगाई पर नियंत्रण आने तक ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रहेगी। इससे घरेलू शेयर बाजार भी उछूता नहीं रहा और शुरुआती कारोबार के दौरान आई इस गिरावट से निवेशकों के कुछ मिनटों में ही 3.97 लाख करोड़ रुपये डूब गए। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजार के दोनों प्रमुख शेयर सूवकांक करीब 2 फीसदी तक टूट गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1,220.76 अंक लुढ़कर 57,613.11 के स्तर पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 355 अंक गिरकर 17,203.90 पर आ गया। शेयर बाजार में शुरुआती कारोबारी में आई इस गिरावट से कुछ...