PAK vs NZ, 2nd Test: मजबूत स्थिति में न्यूजीलैंड, पहले दिन बनाए 6 विकेट पर 309 रन
कराची (Karachi)। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan and New Zealand) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज (two test series) का दूसरा मैच (Second match) सोमवार से कराची में शुरू हुआ। दिन के खेल में शुरुआती दो सत्रों में तो पूरी तरह से कीवी बल्लेबाज (kiwi batter) ही छाए रहे। तीसरे सत्र में पाकिस्तान ने पांच विकेट लेते हुए शानदार वापसी की। पहले दिन स्टंप के समय न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने छह विकेट खोकर 309 रन बना लिए हैं।
पहला टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरे मैच की शुरुआत शानदार ढंग से की। पहले विकेट के लिए डेवोन कॉन्वे और टॉम लैथम ने 212 गेंदों में 134 रनों की साझेदारी की। दोनों ने 35 ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों को काफी देर तक छकाया। लैथम के आउट होने के बाद ये जोड़ी टूटी। इसके बाद पूर्व कप्तान केन विलियमसन (36) और कॉन्वे के बीच दूसरे विकेट के लिए 100 रनों (165 गेंद) क...