Women’s Cricket: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मैच बारिश की भेंट चढ़ा
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women's cricket team) और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (South Africa women's cricket team) के बीच खेला गया दूसरा टी-20 मैच (Second T-20 match) बारिश की भेंट चढ़ गया। चेन्नई में खेले गए मुकाबले में प्रोटियाज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177/6 का स्कोर बनाया। इसके ठीक बाद लगातार बारिश हुई और अंत में अंपायर ने मैच को बेनतीजा घोषित किया। पहले टी-20 को हारने वाली भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में पिछड़ रही है और सीरीज का आखिरी मैच 9 जुलाई को होगा।
दक्षिण अफ्रीका को लौरा वोल्वार्ड्ट और तजमिन ब्रिट्स की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। पावरप्ले की समाप्ति के बाद मेहमान टीम ने 66/1 का स्कोर बनाया। ब्रिट्स ने अर्धशतक लगाया और मध्यक्रम में एनेके बॉश ने 40 रन की पारी खेलते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर औ...