Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: 29 cotton businessmen

मप्रः वाणिज्यिक कर विभाग का 29 कॉटन व्यवसायियों के 47 ठिकानों पर छापा

मप्रः वाणिज्यिक कर विभाग का 29 कॉटन व्यवसायियों के 47 ठिकानों पर छापा

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल (Bhopal)। वाणिज्यिक कर विभाग (commercial tax department) द्वारा कर अपवंचन में संलग्न (engage in evasion) प्रदेश के छह जिलों के 29 कॉटन व्यवसायियों के 47 प्रतिष्ठानों और निवासों पर एक साथ छापे (47 establishments of 29 cotton businessmen raided) की कार्यवाही की गई है। कार्यवाही में मौके पर ही 10 फर्मों द्वारा प्राथमिक रूप से कर अपवंचन स्वीकार करते हुए 3 करोड़ 21 लाख रुपये जमा कराये गये। शेष 19 फर्मों में जप्त दस्तावेजों की स्क्रूटनी की जा रही है। स्क्रूटनी के बाद और अधिक टैक्स जमा होने की संभावना है। जनसम्पर्क अधिकारी संतोष मिश्रा ने शनिवार को बताया कि विभाग ने कॉटन व्यवसाइयों द्वारा वास्तविक टर्नओवर से अधिक टर्नओवर दिखाने, अपनी ही सहयोगी फर्मों को बिना माल सप्लाई के बिलिंग करना, फर्जी बिल-बिल्टियों से व्यापार करना, फर्जी इनवॉइसिंग, सर्कुलर ट्रेडिंग करने और सामान्य कॉटन को ऑर्गेनिक कॉट...