कस्टम विभाग ने दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ी 28 करोड़ से ज्यादा की घड़ियां
नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर मंगलवार को एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. उसके पास से कस्टम विभाग ने सात कीमती घड़ियां (Hand watch) जब्त की हैं. इन घड़ियों की कुल कीमत 28 करोड़ 17 लाख 97 हजार रुपए से ज्यादा है. विभाग के मुताबिक, एक घड़ी में डायमंड (Diamond) भी जड़े हुए हैं. जो 27 करोड़ रुपए से ज्यादा की है.
कस्टम विभाग की जानकारी के अनुसार, फ्लाइंट नंबर EK 516 से एक व्यक्ति दिल्ली आया था. टीम को उस पर शक हुआ, तो उसकी तलाशी ली गई. इस दौरान उसके सामान से सात कीमती घड़ियां मिलीं. इन घड़ियों में jacob and co. की भी घड़ी मिली है, जिसमें डायमंड जड़े हुए हैं. बताया गया कि इस एक घड़ी की ही कीमत 27 करोड़ 09 लाख 26 हजार 51 रुपए है.
- PIAGET की LOME LIGHT STELLA घड़ी. इसकी कीमत 30 लाख 95 हजार 400 रुपए है.
- ROLEX की OYESTER ...