उज्जैन में 9 अप्रैल को गुड़ी पड़वा पर प्रज्ज्वलित किए जाएंगे 27 लाख दीप, बनेगा विश्व रिकॉर्ड
भोपाल (Bhopal)। उज्जैन (ujjain) में आगामी 9 अप्रैल को गुड़ी पड़वा के अवसर पर आयोजित "शिवज्योति अर्पणम" दीपोत्सव कार्यक्रम (Shivajyothi Arpanam" Deepotsav Program) में 27 लाख दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। इसमें 25 हजार वॉलेंटियर, 200 से ज्यादा सामाजिक संगठन, एनएसएस, एनसीसी के छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता, आमजन मिलकर क्षिप्रा नदी के सभी घाटों पर दीप प्रज्वलन करेंगे और विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने गुरुवार शाम को उज्जैन में कार्यक्रम के लिये गठित परामर्शदात्री समिति की बैठक में तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अच्छे काम की शुरुआत होते ही लोग जुड़ते चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में दीप प्रज्वलन की परम्परा है। दीप ज्योति परमात्मा से जोड़ती है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि आगामी 9 अप्रैल को गुड़ी पड़वा एवं उज्जैन...