धारः 25 हजार से अधिक भक्तों ने किया सामूहिक राम रक्षा स्तोत्र का पाठ, बना रिकॉर्ड
भोपाल (Bhopal)। धार शहर (Dhar city) के लोगों ने रविवार को विश्व कीर्तिमान (Created a world record) रच दिया। यहां रविवार को रामोत्सव के अंतर्गत सकलहिंदू समाज के लगभग 25 हजार से अधिक लोगों (More than 25 thousand people Collectively) ने सामूहिक रूप से श्री राम रक्षा स्तोत्र (Shri Ram Raksha Stotra) का पाठ किया और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड (World Book of Records) लंदन में शहर का नाम लिखवा दिया।
राम मंदिर में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव धार में कई दिनों से अनवरत चल रहा है। मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान भी किया जा रहे हैं। कार्यक्रम में भगवान श्री राम की संघर्ष गाथा सुन श्रद्धालुओं के रोम रोम में राम भक्ति की शक्ति नजर आ रही थी। इसे स्लाइड शो के माध्यम से दर्शाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री राम की प्रभुता के गायन से हुई। उसके बाद 13 बार विजय मंत्र का गायन किया गया। साथ ही हनुमान ...