मप्र विस चुनावः 230 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 3832 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 4359 नामांकन
- अंतिम दिन 2489 उम्मीदवारों ने जमा किए 2811 नाम निर्देशन पत्र
भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को संपन्न हो गई। अंतिम दिन प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों (230 assembly constituencies) में 2489 अभ्यर्थियों ( 2489 candidates) द्वारा 2811 नाम निर्देशन पत्र (2811 nomination papers) जमा किए गए हैं। यह जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी।
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर को शुरू हुई थी और 30 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि थी। अंतिम दिन प्रदेशभर में 2489 अभ्यर्थियों द्वारा 2811नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए हैं। इस तरह 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक कुल 3832 अभ्यर्थियों द्वारा 4359 नाम निर्देशन पत्र जमा ...