आलीराजपुरः छात्रावास में खाना खाने के बाद 22 बच्चों की तबियत बिगड़ी
भोपाल (Bhopal)। जिले के जोबट स्थित शासकीय बालक छात्रावास छोटी हीरापुर में शनिवार शाम को खाना खाने के बाद 22 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। उल्टियां होने की शिकायत के बाद सभी को जिला अस्पताल लाया गया। जांच के बाद डॉक्टरों ने फूड पॉयजनिंग की आशंका जताई है।
जानकारी के अनुसार, शासकीय बालक छात्रावास छोटी हीरापुर में शनिवार शाम को बच्चों ने बैंगन की सब्जी, रोटी और दाल-चावल खाए थे। खाना खाने के कुछ देर बाद बच्चों को उल्टियां होने लगीं। जानकारी मिलते ही कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने डॉक्टरों से चर्चा की और बच्चों की सेहत के बारे में जाना। कलेक्टर ने बताया कि एक टीम को खाने का सैंपल लेने के लिए छोटी हीरापुर भेजा है। लापरवाही सामने आने पर छात्रावास अधीक्षक करम सिंह रावत को निलंबित कर दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलने पर विधायक मुकेश पटेल, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ना...