एचडीएफसी बैंक का मुनाफा दूसरी तिमाही में 22.30 फीसदी बढ़ा
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक (private sector hdfc bank) ने वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही (second quarter) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में बैंक का समेकित शुद्ध लाभ (Bank's consolidated net profit) (मुनाफा) 22.30 फीसदी बढ़कर 11,125.21 करोड़ रुपये (22.30 per cent up to Rs 11,125.21 crore) रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 9,096.19 करोड़ रुपये रहा था।
बैंक ने शेयर बाजारों को शनिवार को जानकारी दी कि दूसरी तिमाही में फंसे कर्ज के लिए वित्तीय प्रावधान में कमी आने से उसका मुनाफा बढ़ा है। एचडीएफसी बैंक ने बताया कि दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 22.30 फीसदी बढ़कर 11,125.21 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 9,096.19 करोड़ रुपये रहा था। दूसरी तिमाही में उसका स्टैंडअलोन आधार पर शुद्ध लाभ 20 फीसद...