Ind Vs SA 1st Test: पहले दिन बारिश बनी बाधा, भारत ने 208 रन पर गंवाए 8 विकेट
सेंचुरियन (Centurion)। भारत और दक्षिण अफ्रीका ((India vs South Africa 1st Test) के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन (Centurion) में खेला जा रहा है। मंगलवार को पहले दिन का खेल बारिश के कारण पूरा हो नहीं पाया। खेल खत्म होने तक टीम इंडिया (Team India.) ने 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन (208 runs at the loss of 8 wickets.) बना लिए। गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada took 5 wickets) ने 5 विकेट लिए। भारतीय टीम के विकेटकीपर केएल राहुल 70 और मोहम्मद सिराज 0 पर नाबाद पवेलियन लौटे। दोनों बुधवार को पारी को आगे बढ़ाएंगे। दूसरे दिन का खेल दोपहर 1 बजे से शुरू होगा।
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और कप्तान रोहित पांच रन बनाकर रबाडा का पहला शिकार बने। इसके बाद यशस्वी जायसवाल 17 रन और शुभमन गिल दो रन बनाकर चलते बने। 24 रन पर ती...