2000 रुपये के 76 फीसदी नोट बैंकों में आए वापस: आरबीआई
मुंबई/नई दिल्ली। देश में चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट वापस लेने के निर्णय के बाद 76 फीसदी यानी 2.72 लाख करोड़ रुपये के नोट बैंकों में वापस आ गए हैं। इनमें से अधिकांश नोटों को लोगों ने अपने बैंक खाते में जमा कराया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने यह जानकारी दी है।
आरबीआई ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि 30 जून को कारोबारी समय समाप्त होने के बाद चलन में 2,000 रुपये के 84 हजार करोड़ रुपये के नोट रह गए थे। देश के विभिन्न बैंकों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार दो हजार रुपये के जो नोट वापस आए हैं, उसमें से लगभग 87 फीसदी लोगों ने अपने बैंक खातों में जमा किए हैं, जबकि 13 फीसदी ने अन्य मूल्य के नोट से बदला है।
उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने 19 मई को अचानक 2,000 रुपये के नोट को वापस लेने का निर्णय लिया था। केंद्रीय बैंक ने लोगों से बैंक जाकर 30 सितंबर तक 2,000 रुपये के नोट अपने खातों में जमा करन...