Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: 2.56 percent

देश का निर्यात 2.56 फीसदी बढ़कर 35.20 अरब डॉलर, व्यापार घाटा 20.98 अरब डॉलर पर पहुंचा

देश का निर्यात 2.56 फीसदी बढ़कर 35.20 अरब डॉलर, व्यापार घाटा 20.98 अरब डॉलर पर पहुंचा

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली (New Delhi)। देश (Country) के वस्‍तुओं का निर्यात (Export of goods.) जून में 2.56 फीसदी (2.56 percent increase) बढ़कर 35.20 अरब अमेरिकी डॉलर (US$ 35.20 billion) पर पहुंच गया। पिछले साल इसी महीने में निर्यात (Export) 34.32 अरब डॉलर रहा था। वहीं, जून में कुल वस्तुओं और सेवाओं का संयुक्त निर्यात (Joint export of goods and services) 65.47 अरब अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान है। जून 2024 के लिए कुल आयात (वस्तुओं और सेवाओं) 73.47 अरब अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान है, जो जून 2023 की तुलना में 6.29 फीसदी की सकारात्मक वृद्धि को दर्शाता है। वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया कि पिछले साल इसी महीने में निर्यात 34.32 अरब डॉलर रहा था। जून में आयात करीब पांच फीसदी बढ़कर 56.18 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले साल की सामान अवधि में 53.51 अरब डॉलर था। इस तरह जून में व्या...