Ind vs Sri: भारत ने पहले टी20 में श्रीलंका को 43 रन से हराया, श्रृंखला में 1-0 की बढ़त
पल्लेकल (Pallekal)। तीन मैचों की टी20 श्रृंखला (Three match T20 series) के पहले मुकाबले में भारत (India ) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को 43 रन से हरा (beat 43 runs) दिया है। भारतीय टीम (Indian team) के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शानदार अर्धशतक बनाया। वहीं आखिर में रेयान पराग ने मात्र 8 गेंदों में तीन विकेट चटकाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ भारत ने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।
भारत की ओर से मिले 214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान श्रीलंकाई टीम ने जबरदस्त शुरुआत की। पहले विकेट के लिए पथुम निशंका और कुसल मेंडिस ने 84 रन की साझेदारी की। कुसल मेंडिस 45 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद निशंका ने कुसल परेरा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। 140 के कुल योग पर निशंका 79 रन बनाकर आउट हुए। निशंका के जाने के बाद श्रीलंकन बल्ल...