न्यूजीलैंड ने पहले ODI में भारत को 7 विकेट से हराया
ऑकलैंड। टॉम लैथम के बेहतरीन शतकीय पारी और कप्तान केन विलियमसन के शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले एकदिवसीय मैच में भारत को सात विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की एकदिनी शृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। लैथम ने 104 गेंदों में 19 चौके और 5 छक्के की बदौलत नाबाद 145 रन बनाए। वहीं, विलियमसन ने 98 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के की बदौलत नाबाद 94 रन बनाए।
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 306 रन बनाए थे। 307 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को फिन एलन और डेवोन कॉनवे ने सधी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर में 35 रन जोड़े। इस साझेदारी को शार्दुल ठाकुर ने फिन एलन ने तोड़ा। एलन ने 25 गेंदों पर 22 रन बनाए। 68 के कुल स्कोर पर उमरान मलिक ने कॉनवे को पवेलियन भेज भारत को दूसरी सफलता दिलाई।
...