
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले ODI आयरलैंड को छह विकेट से हराया
राजकोट। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women's cricket team) ने तीन मैंचों की एकदिवसीय श्रृंखला (Three-match ODI series) के पहले मुकाबले में आयरलैंड (Ireland) को छह विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में युवा सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल (89 रन) को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चना गया जबकि तेजल हसाबनिस ने यादगार वापसी करते हुए (नाबाद 53 रन) रन बनाए। तेजल ने अंतिम एकदिवसीय मैच अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। प्रतिका और तेजल ने 84 गेंद में 116 रन की भागीदारी की जो जीत में अहम साबित हुई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए कप्तान स्मृति मंधाना (41 रन, 29 गेंद छह चौके, एक छक्का) और प्रतिका ने अच्छी शुरुआत की। प्रतिका की 10 चौके और एक छक्के जड़ित 96 गेंद की पारी और अंत में तेजल की 46 गेंद (नौ चौके) की नाबाद पारी से भारत ने 34....