बैंक कर्मचारी 19 नवंबर को करेंगे हड़ताल, कामकाज हो सकता है प्रभावित
नई दिल्ली। डिजिटल बैंकिंग के दौर में बैंकिंग संबंधी कामकाज के लिए अगर आपको बैंक जाना जरूरी है, तो यह आपके काम की खबर है। दरअसल 19 नवंबर को देशभर के बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रह सकते हैं।
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) ने एक दिन के देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने यह जानकारी दी। बैंक ऑफ बड़ौदा ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया कि एआईबीईए के महासचिव ने भारतीय बैंक संघ (आईबीए) को एक दिन के हड़ताल का नोटिस दिया है।
इस नोटिस में बताया गया है कि उनके सदस्य 19 नवबंर को हड़ताल पर जाने का प्रस्ताव रखा है। बैंक ने कहा कि हड़ताल वाले दिन में बैंक की शाखाओं में कामकाज जारी रखने के लिए आवश्यक कदम उठाया जा रहा है, लेकिन हड़ताल होने पर उस दिन बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रह सकती है। (एजेंसी, हि.स.)...