SA की दिग्गज खिलाड़ी तृषा चेट्टी ने लिया संन्यास, विकेट के रिकॉर्ड 182 शिकार किए
कैपटाउन (Cape Town)। दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (South Africa women's cricket team) की दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज तृषा चेट्टी (Veteran wicket-keeper batsman Trisha Chetty) ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Retired from international cricket) का ऐलान कर दिया है। 16 साल तक राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रही तृषा लंबे समय से पीठ की चोट से जूझ रही थी और पिछले 8 महीने से क्रिकेट से दूर थी। ऐसे में अब उन्होंने क्रिकेट से दूर जाने का फैसला किया है। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में विकेट के पीछे रिकॉर्ड 182 शिकार किए थे।
संन्यास पर तृषा ने कहा, "मुझे आज भी वह दिन रोमांचित करता है जब मैने 2007 में अपनी टीम की हरी और गोल्डन जर्सी पहनकर डेब्यू किया था। अपने देश के लिए लगातार 16 साल तक खेलना मेरे लिए गर्व की बात है और वह एक ऐसा अनुभव है जो हमेशा मेरे साथ रहेगा।" उन्होंने आगे कहा, ...