Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: 16 paise strong

डॉलर के मुकाबले 16 पैसे की मजबूती के साथ बंद हुआ रुपया

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) में विदेशी निवेशकों (foreign investors) की जोरदार खरीदारी और डॉलर इंडेक्स (dollar index) में आई कमजोरी के कारण भारतीय मुद्रा रुपये (Indian currency rupee) में आज मजबूती का रुख बना रहा। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 16 पैसे मजबूत होकर 79.75 रुपये (अस्थाई) के स्तर पर बंद हुआ। इसके पहले बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 79.91 के स्तर पर बंद हुआ था। इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में आज रुपये ने बुधवार की क्लोजिंग भाव की तुलना में 11 पैसे की मजबूती के साथ 79.80 रुपये के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। अमेरिकी डॉलर की कीमत में आई ओवरनाइट कमजोरी के कारण आज कारोबार की शुरुआत से ही रुपये में मजबूती का रुख बना हुआ था। शुरुआती कारोबार में ही रुपये ने डॉलर पर और 3 पैसे की बढ़त बना ली। इस बढ़त के साथ ही दिन के पहले कारोबारी सत्र में ही रुपया डॉलर के मुकाबल...