IPLAuction : अगले सीजन की नीलामी 16 दिसंबर को बेंगलुरु में
बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगामी सीजन होम और अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा, यह पहले ही तय किया जा चुका है। इस बीच खबर यह है कि IPL 2023 के लिए नीलामी इस साल 16 दिसंबर को बेंगलुरु में होगी। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है।
प्रत्येक फ्रेंचाइजी के नीलामी के लिए पर्स अधिकतम 95 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है, जो पिछले साल से पांच करोड़ रुपये अधिक है, जिसका सीधा सा अर्थ है कि प्रत्येक टीम के पास शुरुआत में कम से कम पांच करोड़ रुपये उपलब्ध होंगे। इस बीच अगर कोई फ्रैंचाइजी अपने खिलाड़ियों को रिलीज करती है या उन्हें ट्रेड करती है तो पर्स और भी बढ़ सकता है।
BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पिछले महीने ये जानकारी दी थी कि पुरुषों के IPL का अगला सीजन होम और अवे फॉर्मेट में फिर से खेला जाएगा। इसमें सभी 10 टीमें अप...