Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: 15th weekly auction

एफसीआई ने 15वीं साप्ताहिक नीलामी में 1.89 लाख टन गेहूं बेचा

एफसीआई ने 15वीं साप्ताहिक नीलामी में 1.89 लाख टन गेहूं बेचा

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली (New Delhi)। सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector) की भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) (Food Corporation of India -FCI) ने 15वीं साप्ताहिक ई-नीलामी (15th weekly e-auction) में आटा मिल जैसे थोक उपभोक्ताओं को 1.89 लाख टन गेहूं और 5 हजार टन चावल बेचा है। खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्रालय ने गुरुवार को जारी बयान में बताया कि चार अक्टूबर को आयोजित ई-नीलामी में 2.01 लाख टन गेहूं की पेशकश के मुकाबले करीब 1.89 लाख टन गेहूं बेचा जा सका। हालांकि, ओएमएसएस के तहत चावल की साप्ताहिक ई-नीलामी में व्यापारियों ने 4.87 लाख टन की पेशकश के मुकाबले केवल 5 हजार टन चावल खरीदा। मंत्रालय के मुताबिक ई-नीलामी के दौरान 2,255 बोलीदाताओं को गेहूं और चावल बेचा गया। दरअसल घरेलू उपलब्धता में सुधार और खुदरा कीमतों को कम करने के लिए थोक उपयोगकर्ताओं को खुला बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत गेहूं और चावल बेचा जा रहा है। म...