देश में 15 जनवरी तक 156.8 लाख टन चीनी का उत्पादन
-चीनी मिलों ने अबतक 55 लाख टन चीनी निर्यात का किया अनुबंध
-इस्मा का चालू सीजन में 365 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान
नई दिल्ली (New Delhi)। देश में विपणन वर्ष 2022-23 में 15 जनवरी तक चीनी का उत्पादन (production of sugar) 156.8 लाख टन (156.8 lakh tonnes) का हुआ है, जबकि पिछले सीजन की समान अवधि में चीनी का उत्पादन 150.8 लाख टन रहा था। चीनी का उत्पादन चीनी विपणन वर्ष 2021-22 के इसी अवधि के मुकाबले छह लाख टन ज्यादा (more than six million tonnes) है। वहीं, चीनी मिलों ने अबतक 55 लाख टन चीनी के निर्यात का अनुबंध किया है।
भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) ने मंगलवार को अपने एक बयान में कहा कि चीनी मिलों ने 15 जनवरी तक 156.8 लाख टन चीनी का उत्पादन किया है, जबकि पिछले चीनी विपणन वर्ष की समान अवधि में 150.8 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। इस तरह पिछले साल के मुकाबले 6 लाख टन ज्यादा चीनी का उत्पादन हुआ ह...