ईपीएफओ ने दिसंबर में नेट 15.62 लाख सदस्य जोड़े
-दिसंबर में नौकरी देने के मामले में पांच राज्य रहे अव्वल
नई दिल्ली (New Delhi)। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) (Employees Provident Fund Organization (EPFO)) ने दिसंबर में नेट (शुद्ध रूप से) 15.62 लाख सदस्य जोड़े (Added 15.62 lakh members) हैं। सेवानिवृति कोष का प्रबंधन करने वाले निकाय ईपीएफओ ने यह जानकारी दी है।
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक बयान में बताया कि ईपीएफओ ने दिसंबर में शुद्ध रूप से 15.62 लाख सदस्य जोड़े हैं। यह पिछले तीन महीनों में सबसे अधिक है। ईपीएफओ की ओर से जारी ताजा पेरोल आंकड़ों के मुताबिक नवंबर की तुलना में दिसंबर, 2023 के दौरान सदस्यों की संख्या में 11.97 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।
मंत्रालय के मुताबिक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अस्थायी पेरोल आंकड़ों के मुताबिक निकाय ने दिसंबर में शुद्ध रूप से 15.62 लाख सदस्य जोड़े हैं। ये दिसंबर 202...