World Cup qualifiers: सुपर-6 के पहले मैच में जिम्बाब्वे ने ओमान को 14 रन से हराया
नई दिल्ली (New Delhi)। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) ने गुरुवार को विश्व कप क्वालीफायर्स (World Cup qualifiers) के सुपर-6 के पहले मैच में ओमान क्रिकेट टीम (Oman cricket team) को 14 रन से हरा दिया। ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह गलत साबित हो गया। जिम्बाब्वे ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 332 रन बना दिए। इसके जवाब में ओमान की टीम 50 ओवर खेलकर भी 9 विकेट खोकर 318 रन ही बना पाई।
जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने टूर्नामेंट का तीसरा शतक लगाया। सिकंदर रजा ने उनका अच्छा साथ निभाया और 49 गेंद में 42 रन की पारी खेली। इन शानदार पारियों के दम पर ही जिम्बाब्वे ने 332 रन बनाए। जवाब में ओमान के लिए कश्यप प्रजापति ने 103 रन की पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजारबानी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। ओमान के लिए फैयाज बट्ट ...