World Cup में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार, दक्षिण अफ्रीका ने 134 रनों से दी मात
लखनऊ (Lucknow)। पांच बार के विश्व चैम्पियन (Five-time world champion) ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian team) को एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप (One Day Cricket World Cup) के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी हार (biggest defeat happened) नसीब हुई है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium, Lucknow) में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 134 रनों से मात दी है। इससे पहले 1983 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 118 रन से हराया था।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से मिले 312 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। अफ्रीकन तेज गेंदबाजी के आगे पांच बार के विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई। कंगारू टीम के छह बल्लेबाज 18 ओवर के अंदर ही पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस लाबुशेन (46) ने थोड़ा संघर्ष दिखाय...