डूरंड कप का 133वां संस्करण 27 जुलाई से, चार शहर करेंगे मेजबानी
नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन ऑयल डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट (Indian Oil Durand Cup Football Tournament) का 133वां संस्करण 27 जुलाई 2024 से खेला जाने वाला है। डुरंड कप (Durand Cup) का फाइनल 31 अगस्त 2024 को होगा। इसकी घोषणा मंगलवार को डूरंड फुटबॉल टूर्नामेंट सोसाइटी (डीएफटीएस) (Durand Football Tournament Society - DFTS) की ओर से भारतीय सेना के मुख्यालय पूर्वी कमान द्वारा की गई है। डीएफटीएस एशिया (DFTS Asia) के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट के इस वर्ष के संस्करण का आयोजन करेगी। डूरंड कप की पहुंच को पूर्व और उत्तर-पूर्व तक फैलाने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए, इस वर्ष दो नए शहरों, जमशेदपुर और शिलांग को मेजबान शहरों के रूप में जोड़ा गया है। असम का कोकराझार लगातार दूसरे वर्ष मेजबानी करेगा, इसके अलावा कोलकाता, जो पिछले पांच वर्षों से मेजबान रहा है, इस वर्ष भी मेजबानी करेगा।
133वें संस...