अमेरिका में भी मंकीपॉक्स ने दी दस्तक, दो मरीज संक्रमित, 65 देशों में 13 हजार मरीज
वाशिंगटन । मंकीपॉक्स धीरे-धीरे दुनिया में व्यापक स्वरूप में पांव पसार रहा है। अमेरिका में भी मंकीपॉक्स के दो मरीजों की पुष्टि हुई है। पिछले तीन महीने में 65 देशों में मंकीपॉक्स के 13 हजार मरीज मिल चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले तीन माह में मंकीपॉक्स तेजी से फैला है। दुनिया के 65 देशों में मंकीपॉक्स के 13 हजार से अधिक मरीज मिल चुके हैं। अमेरिका के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक कैलिफोर्निया में दो बच्चों में मंकीपॉक्स की पहचान की पुष्टि हुई है। वैसे दोनों बच्चे अमेरिका के निवासी नहीं हैं, किन्तु अमेरिका प्रवास के दौरान उनमें मंकीपॉक्स की पुष्टि होने के कारण सतर्कता बरती जा रही है। कोविड महामारी के अनुभव की वजह से लोग मंकीपॉक्स को लेकर ज्यादा चिंतित हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के यूरोप स्थित क्षेत्रीय निदेशक हैंस क्लग ने लोगों को सावधान रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि बड़े पैम...