राष्ट्रपति स्वच्छता में श्रेष्ठता के लिए इंदौर को करेंगी सम्मानित, मप्र को मिलेंगे 13 राष्ट्रीय अवार्ड
भोपाल। भारत सरकार (Indian government) द्वारा प्रतिवर्ष कराये जाने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण में हर वर्ष की तरह मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) फिर एक बार स्वच्छता के कीर्तिमान स्थापित (Cleanliness record set) करने जा रहा है। अभी तक प्राप्त सूचनाओं के अनुसार प्रदेश के 11 नगरीय निकायों को स्वच्छता के राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award for Cleanliness) के लिये सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) इंदौर को स्वच्छता में श्रेष्ठता के लिये सम्मानित करेंगी। सम्मानों की घोषणा शनिवार, एक अक्टूबर को नई दिल्ली में की जाएगी।
प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा नई दिल्ली में 30 सितम्बर को स्वच्छता लीग के विजेता नगरीय निकायों खजुराहो और उज्जैन को सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन 2.0 पूरे होने...