वैश्विक दबाव में धड़ाम हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 1,246 अंक तक टूटा
नई दिल्ली। सप्ताह से आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार को चौतरफा बिकवाली के दबाव की वजह से जबरदस्त गिरावट का सामना करना पड़ा।
बाजार पर मंदड़ियों के कब्जे के कारण लगातार तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। बाजार में बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि सेंसेक्स 1,246 अंक तक और निफ्टी 380 अंक तक लुढ़क गया। दिन भर हुई बिकवाली के कारण सेंसेक्स 59 हजार अंक से भी नीचे गिरकर 58 हजार अंक के दायरे में पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी भी अपनी पूरी तेजी खोकर 17,500 अंक के दायरे में पहुंच गया।
दिन भर के कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते नजर आए। इनमें सबसे अधिक 3.31 प्रतिशत की गिरावट मीडिया सेक्टर में दर्ज की गई। पीएसयू बैंक, ऑटोमोबाइल, रियल्टी और मेटल इंडेक्स में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा फाइनेंशियल सर...