पदार्पण के 12 साल बाद केवल अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे उनादकट, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
मीरपुर। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Fast bowler Jaydev Unadkat) ने गुरुवार को एक ऐसा रिकॉर्ड (unique record) अपने नाम किया, जो कोई भी क्रिकेटर सपने में भी नहीं बनाना चाहेगा। 31 वर्षीय उनादकट को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट (second test against bangladesh) के लिए भारतीय टीम (Indian team) में शामिल किया गया है। उन्होंने कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की जगह ली
उनादकट अपने टेस्ट पदार्पण के 12 साल और दो दिन बाद सबसे लंबे प्रारूप में अपना केवल दूसरा ही टेस्ट खेल रहे हैं। उनादकट ने 12 साल पहले साल 2010 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पदार्पण किया था। उन्हें इस मैच में कोई विकेट नहीं मिला था और भारत यह मैच एक पारी और 25 रन से हारा था। उनादकट की उम्र तक 19 वर्ष की थी और औज वह 31 वर्ष के हैं।
सबसे ज्यादा टेस्ट मैच गंवाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने
इसी ...