मेलिंडा का गेट्स फाउंडेशन से इस्तीफा, समझौते के तहत मिलेंगे 12.5 अरब डॉलर
नई दिल्ली (New Delhi)। दुनिया के टॉप अरबपतियों (World's top billionaires.) में शामिल बिल गेट्स (Bill Gates' ) की पूर्व पत्नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स (ex-wife Melinda French Gates) ने 23 साल बाद बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill and Melinda Gates Foundation) के सह-अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। गेट्स फाउंडेशन में उनका आखिरी दिन 7 जून होगा। मेलिंडा गेट्स को समझौते के तहत 12.5 अरब डॉलर मिलेंगे।
मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने ‘एक्स’ पोस्ट पर अपने इस्तीफे की जानकारी देते हुए लिखा- काफी सोच-विचार के बाद मैंने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से इस्तीफा देने का फैसला किया है। फाउंडेशन में मेरा आखिर दिन 7 जून होगा।
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन दुनियाभर में समाज सेवा के काम करती है, जो आज दुनिया का शीर्ष गैर सरकारी संगठन है। मेलिंडा गेट्स के इस्तीफे के बाद बिल गेट्स ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट साझ...