थोक महंगाई दर अगस्त में घटकर 11 महीने के निचले स्तर 12.41 फीसदी पर
-जुलाई महीने में डब्ल्यूपीआई पर आधारित थोक महंगाई दर 13.93 फीसदी थी
नई दिल्ली। महंगाई के मोर्चे (inflation front) पर आम आदमी को थोड़ी राहत देने वाली खबर है। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित (Based on Wholesale Price Index (WPI)) महंगाई दर (inflation rate) अगस्त महीने में घटकर 12.41 फीसदी (12.41 per cent) रही है, जबकि अगस्त 2021 में 11.64 फीसदी रही थी। इस तरह थोक महंगाई दर का ये 11 महीने का निचला स्तर है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक थोक महंगाई दर अगस्त में घटकर 12.41 फीसदी पर आ गई है, जो 11 महीने का निचला स्तर है। इससे पिछले महीने जुलाई में थोक महंगाई दर 13.93 फीसदी रही थी, जबकि जून महीने में 15.18 फीसदी रही थी। वहीं, मई महीने में यह 15.88 फीसदी और अप्रैल महीने में 15.08 फीसदी पर थी। हालांकि, थोक महंगाई दर लगातार 17वें महीने दोहरे अंक मे...