Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: 11th consecutive time

तुर्किए के राष्ट्रपति चुनाव में एर्दोगन ने मारी बाजी, लगातार 11वीं बार जीते चुनाव

तुर्किए के राष्ट्रपति चुनाव में एर्दोगन ने मारी बाजी, लगातार 11वीं बार जीते चुनाव

विदेश
अंकारा (Ankara)। इस्लामिक मुल्क तुर्किये (तुर्की) (Islamic country Turkiye (Türkiye)) में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential election) को लेकर रविवार हुए दूसरे चरण की वोटिंग में एक बार फिर रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) ने जीत दर्ज की है। इसी के साथ एर्दोगन लगातार 11वीं बार चुनाव जीते हैं। पिछले 20 साल से तुर्किये की सत्ता पर काबिज रेसेप तैयप एर्दोगन को इस चुनाव में 52.10 प्रतिशत मत मिले हैं जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी कमाल केलिकदारोग्लू 47.90 प्रतिशत वोट मिला। हालांकि अभी तक 99.45 प्रतिशत वोटों की ही गिनती हुई है। ऐसे में आखिरी आंकड़े में परिवर्तन हो सकता है। इससे पहले, तुर्किए में हुए पहले चरण के राष्ट्रपति चुनाव में एर्दोगन को 49.5 फीसदी वोट मिले थे जबकि कमाल केलिकदारोग्लू को 43.5 फीसदी वोट ही मिल सके थे। कतरे के तमीम बिन अहमद ने एर्दोगन की जीत पर ट्वीट कर उन्हें बधाई द...