देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या फरवरी में 0.38 फीसदी बढ़कर हुई 119.7 करोड़
नई दिल्ली (New Delhi)। देश (country) में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या (Number of telecom subscribers) में फरवरी महीने (month of february) में बढ़कर 119.7 करोड़ (Increase to Rs 119.7 crore) हो गई है। पिछले महीने जनवरी की तुलना में इसमें 0.38 फीसदी का इजाफा (Increase 0.38 percent.) हुआ है।
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ओर से सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी महीने में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 119.7 करोड़ हो गई है, जो पिछले महीने जनवरी की तुलना में 0.38 फीसदी ज्यादा है। दूरसंचार नियामक ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी में शहरी टेलीफोन ग्राहकों की संख्या 0.40 फीसदी बढ़कर 66.37 करोड़ हो गई, जबकि ग्रामीण उपभोक्ता 0.34 फीसदी की क्रमिक वृद्धि दर के साथ 53.13 करोड़ पर पहुंच गई है।
ट्राई की मासिक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रॉडबैंड के कुल ग्राहकों की संख्या भी बढ...