भारत ने दूसरे ODI में वेस्टइंडीज को 115 रन से हराया, हरलीन ने जड़ा करियर का पहला शतक
-स्मृति मंधाना, प्रतीका रावल और जेमिमा रोड्रिग्स ने लगाया अर्धशतक
वडोदरा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 115 नरों से मात दी है। टी20 श्रृंखला में बाद अब एकदिवसीय सीरीज में भी भारतीय महिला टीम ने अपनी मजबूत पकड़ बनाते हुए अजेय बढ़त हासिल कर ली है। वडोदरा के मैदान पर खेले गया यह मुकाबला ऐतिहासिक रहा। दोनों टीमों ने मिलकर एक मैच में 601 रन बनाए।
भारत की ओर से मिले 359 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह बिखर गया। हालांकि कप्तान हीली मैथ्यूज एक छोर पर टिकी रहीं और उन्होंने शानदार शतक जड़ा। हीली के अलावा, शैमिने कैम्बेल ने 38 रन, जायदा जेम्स ने 25 रन, एफी फ्लेचर ने 22 तथा क्वीना जोसेफ ने 15 रन बनाए।
भारत की तरफ से प्रिया मिश्रा ने तीन विकेट चटकाए। जबकि प्रतिका रावल, दीप्ति शर्मा और ट...