मप्रः लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का मास्टर प्लान तैयार, हारे हुए 11 हजार बूथों पर फोकस
- विधानसभा चुनाव में हारी हुई सीटों के हर बूथ पर 51 प्रतिशत वोट शेयर प्राप्त करने का लक्ष्य
भोपाल (Bhopal)। इस साल अप्रैल-मई में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव की तैयारियों (Lok Sabha election preparations) और सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा के लिए भाजपा (ऱझ) की लोकसभा चुनाव योजना बैठक (Lok Sabha election planning meeting) गुरुवार देर शाम सीहोर के एक रिसॉर्ट में हुई। बैठक में तय किया गया कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव में भाजपा उन 11 हजार बूथों पर फोकस (Focus on 11 thousand booths) करेगी, जो वह लगातार तीन चुनाव में हार रही हैं। साथ ही यह भी तय किया गया कि एमपी में इस बार लोकसभा चुनाव में वोट शेयर 68 फीसदी तक बढ़ाना है। सिंगल बूथ पर भी 51 फीसदी से कम वोट शेयर नहीं होना चाहिए।
बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रदेश की 29 संसदीय सीटों को सात अलग-अलग क्लस्टर में बांटा जाएगा। क्लस्टर में केंद्रीय मंत्री अम...